भोपाल। मध्यप्रदेश का इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं. यह शहर देश के 16 कोरोना हॉटस्पॉट में शामिल हो गया है. यहां पिछले 24 घंटे में 37 नए केस मिले हैं. मंगलवार देर रात फिर 20 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह इंदौर में ही संख्या 63 हो गई है. जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 86 पहुंच गया है. इसके संक्रमण से 5 लोगों की जान भी जा चुकी है.

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव के आकड़े लगातार बढ़ती जा रही है और आगे भी बढ़ने की संभावना है. अभी उनके सैंपल नहीं आएं है, जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए है. शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. देर रात एमजीएम कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया. जिसमें 20 मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि की गई. संक्रमितों 9 पुरुष और 11 महिलाओं है. 19 मरीज इंदौर और एक खरगोन का रहने वाला है. अकेले इंदौर में 63 मरीज हो गए है. सभी को क्वारैंटाइन पर रखा गया है.

यहां के कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि मरीजों का आंकड़ा 200 तक जा सकता है. अभी 625 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है. इस तरह के इदौर में 63, उज्जैन में 6, जबलपुर में 8, भोपाल में 4, ग्वालियर-शिवपुरी में 2-2 केस सामने आए है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 86 हो गई है. वहीं इससे मरने वाले लोगों में तीन इंदाैर और दो उज्जैन के कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है.