कुमार इंदर, जबलपुर: जीआरपी थाना जबलपुर चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 38 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जब्त मोबाइल की कीमत करीब 7 लाख 19 हजार रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने अलग-अलग साथ थाना इलाकों से मोबाइल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
मामले की जांच कर रही जीआरपी थाना की उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले जबलपुर के सुहागी निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव ने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान पुलिस को नाथू लाल उपनाथन नाम के एक व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो चोरी के मोबाइल के साथ ही उसने अलग-अलग जगहों में कुल 38 मोबाइल चोरी करना कबूला है।
मौज मस्ती के लिए की देते थे वारदात को अंजाम: महिला को बनाया शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज
जीआरपी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आरोपी ने इन 7 थानों के अलावा और कहां-कहां मोबाइल चोरी किया है। पूछताछ में इस बात का भी पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई थानों में पहले से मामले दर्ज है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक