चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में लूटपाट के मामले बढ़ते जा रहे है। राजेंद्र नगर पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया गया है पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। दोनों के विरुद्ध तकरीबन एक दर्जन अपराध दर्ज है। जो अपने नशे की लत पूरी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

MP Breaking: ED की बड़ी कार्रवाई, सोया व्यापारी के प्लांट पर चल रही कार्रवाई

राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों एक महिला के साथ मंगलसूत्र लूटने की घटना सामने आई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू की थी। वहीं पुलिस को एक घटना में सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। जिसके आधार पर पुलिस ने राजेंद्र सिंह जनवार 24 साल निवासी सुमन कॉलोनी महू गांव एवं आरोपी पुष्पक उर्फ चिंगारी पिता अनिल राठौड़ को पकड़ा है।

उमा भारती का सीएम मोहन को पत्र: कुत्तों के हमलों को लेकर जताई चिंता, पशु प्रेमियों पर भी कठोर कार्रवाई की मांग

आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीं घटना में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। फिलहाल पुलिस अन्य अपराधों के बारे में बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H