सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात 38 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें रायपुर 11, महासमुंद 8, दुर्ग 6, राजनांदगांव-बलौदाबाजार 4-4, जांजगीर 3, बेमेतरा-धमतरी में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले थे.
राजधानी रायपुर में मिले 11 कोरोना मरीजों में एम्स के 8 स्टाफ संक्रमित हुए है. जिनमें एक डॉक्टर, दो नर्स, हाउसकीपिंग समेत अन्य स्टाफ शामिल है. इसके अलावा नौवा मरीज देवेंद्र नगर से है, जो कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में एसी रिपेयरिंग करने गया था. उसके परिजन भी महाराष्ट्र से रायपुर लौटे हैं.
इसके साथ ही दसवां मरीज इंडो तिब्बत का जवान है. जो कि ड्यूटी के लिए बाहर गया था. बाहर से आने के बाद जाँच कराने पर कोरोना पॉजिटिव मिला है. ग्याहरवा मरीज अश्वनी नगर से है और मध्यप्रदेश के बालाघाट से लौटा है. सभी संक्रमित मरीजों एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.