![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, भोपाल रेल मंडल की 38 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रामगंजमंडी के बीच नई रेल लाइन जुड़ने के चलते 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिसके चलते हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 19343-44 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक अपने सोर्स स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 19323-24 डा. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 19339-40 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक अपने भी नहीं चलेगी।
- ट्रेन नंबर 19711-12 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 14115-16 प्रयागराज जंक्शन-डा. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12719 हैदराबाद से जयपुर को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस 27 दिसंबर, 1 जनवरी और 3 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12719 जयपुर से हैदराबाद एक्सप्रेस को चलने वाली हैदराबाद सुपर फास्ट ट्रेन 29 दिसंबर, 3 जनवरी को जयपुर से कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन 17019-20 हैदराबाद–हिसार एक्सप्रेस 30 दिसंबर और 2 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- वाराणसी से गांधीनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 22467-68 को 27, 28 दिसंबर और 3-4 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से कैंसिल किया गया है।
- वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली ट्रेन 20415-16 को 31 दिसंबर और 1 जनवारी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- इंदौर से वाराणसी ट्रेन 20413-14 28, 29 दिसंबर, 2, 3, 4 और 5 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन फिरोजपुर छावनी-मण्डपम एक्सप्रेस (20973-74) 30 दिसंबर और 2 जनवरी 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22175-76 ) 28, 29 दिसंबर फिर 4 और 5 जनवरी 2024 को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल रहेगी।
- इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19313-14) 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को अपने इंदौर और पटना से रद्द रहेगी।
- इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321-22) 30 दिसंबर और 1 जनवरी को अपने इंदौर स्टेशन से तो वहीं 19322 पटना से कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन 11703 रीवा से डा. अंबेडकर नगर को चलने वाली रीवा एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 31 दिसंबर, 2 जनवरी और 4 जनवरी को रीवा से कैंसिल रहेगी।
- डा. अंबेडकर नगर से रीवा को चलने वाली 11704 रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर, 1 जनवरी, 3 जनवरी और 5 जनवरी को सोर्स स्टेशन से रद्द किया गया है।
- जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 02133-34 को 29 दिसंबर और 30 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है।
- ट्रेन नंबर 07115-16 हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस स्पेशल 29 दिसंबर और 31 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04715-16 बीकानेर से साईं शिर्डी नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को नई लाइन डलने के चलते रद्द किया गया है।
- गाड़ी संख्या 09715-16 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल 30 दिसंबर और 2 जनवरी को अपने सोर्स स्टेशन से कैंसिल किया गया है।
ठंड का कहर: इस प्राचीन मंदिर में भगवान को पहनाए गर्म कपड़े, भक्त नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
इन गाड़ियों का बदला रूट
वहीं जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस के बीच चलने वाली ट्रेन 19713-14 30 दिसंबर को अपने बदले हुए रूट वाया सवाई माधोपुर-सोगरिया-बीना-भोपाल होते हुए डेस्टिनेशन तक पहुंचेगी।
![train-cancelled-today-13-december-15-1](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/train-cancelled-today-13-december-15-1-1024x574.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक