चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एनआरआई सम्मेलन (NRI Conference) से पहले पोहा पार्टी आयोजित की गई। इसके बाद अप्रवासी भारतीय मेहमानों को 21 टन वेस्ट आयरन से बने अयोध्या राम मंदिर की प्रकृति के अवलोकन के लिए विश्राम बाग ले जाया गया। जहां अथितियों ने खराब लोहे से बने राम मंदिर को देखा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय व शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।

दुनिया के अलग अलग देशों से एनआरआई समिट के लिए इंदौर पधारे अप्रवासियों ने खराब लोहे से बने राम मंदिर को देखा। साथ ही इंदौर के प्रसिद्ध पोहा जलेबी का लुत्फ भी लिया। इस दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पिछले साल 17 दिसंबर को नों रेजिडेंट इंदौरी फार्म बनाने का हमने निर्णय लिया था और यह फॉर्म उन सब लोगों के लिए है जो दुनियाभर में इंदौर का नाम रोशन कर रहे हैं, जो इंदौर से जाकर भारत के तिरंगे का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा रहे है। मेयर ने कहा कि अपने शहर को देखने समझने और अच्छे सुझाव देने और इंदौरीपन का आनंद लेने का यह कार्यक्रम हमने पिछले साल से शुरू किया था।

ठंड का कहर: इस प्राचीन मंदिर में भगवान को पहनाए गर्म कपड़े, भक्त नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि इस साल भी उसी दिन 17 दिसंबर को यह नों रेजिडेंट इंदौरी की समिट आयोजित की गई है। जिसकी शुरुआत हमने इंदौरी रंग (पोहा पार्टी) से की है। दुनिया भर के हमारे एनआरआई साथी यहां है, वे ऐसे स्थान पर है जो पूरी दुनिया को राम जी का संदेश दे रहा है। साथ ही इंदौर का जो ग्लोबल मॉडल, वेस्ट टू आर्ट, वेस्ट टू हेल्थ का मॉडल है यह दोनों ही संदेश दुनिया भर में देने के लिए एनआरआई साथी आये है जो पोहे के साथ आनंद ले रहे है।

महापौर बोले- ऑफिशियल कॉन्फ्रेंस होगी

मेयर ने कहा कि ऑफिशियल कॉन्फ्रेंस होगी उसमें करीब 38 देश से पौने 300 लोग रहने वाले हैं। कुछ लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे। यह सब इंदौरी है, यह फॉर्म इसीलिए बनाया गया है कि दुनिया भर में रहने वाले इंदौरी साथी इंदौर के विकास में क्या भूमिका निभा सकते हैं, उसके डेवलपमेंट को लेकर क्या सहभागिता कर सकते हैं। क्योंकि इंदौर से उनका प्रेम है शहर के लिए वह कुछ करना चाहते हैं। प्लेटफार्म मिले जहां इन सब चीजों को आगे बढ़ाया जा सके।

पुलिस विभाग में जल्द होंगे प्रमोशन: CM मोहन ने उज्जैन संभाग की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कैलाश विजयवर्गीय ने की मेयर की तारीफ

वहीं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए कहा कि आयोजन बहुत अच्छा है। यह इंदौर शहर हमारा वह शहर है जिसमें एनआरआई सम्मेलन की मेजबानी की थी। एनआरआई सम्मेलन क्या होता है यह संदेश पूरे देश को देने का काम सबसे पहले इंदौर ने ही किया है। मुझे गर्व है कि इंदौर के मेयर इसको निरंतरता दे रहे हैं और इंदौर के लोग जो बाहर हैं उन्हें इंदौर आने में भी मजा आता है, शहर में कुछ सीखते हैं।

इन आयोजनों से इंदौर को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जैसे आज हमने यहां पर राम मंदिर देखा, यह वेस्ट का बना हुआ है। मतलब वेस्ट में भी गोल्ड है। यह संदेश इंदौर से जाएगा। हम स्वच्छ भारत में तो नंबर वन पर है ही अब वेस्ट का भी सदुपयोग किस प्रकार करना चाहिए, इसका संदेश इंदौर से जा रहा है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से इंदौर को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus