रायपुर। छत्तीसगढ़ में 39,267 नवजात बच्चों की मृत्यु को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से शिकायत की है. इतना ही नहीं सांसद अरुण साव, विजय बघेल, गोमती साय और गुहाराम अजगल्ले ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

अरुण साव के लेटरहेड से शिकायत में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य के उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में जनवरी 2019 से जून 2023 तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों की मृत्यु का आंकड़ा 39,267 है, यह अत्यंत चिंताजनक विषय है.

शिकायत पत्र में सांसदों ने लिखा कि इस आंकड़े से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने में पूर्णतः विफल रही है. इसी कारण इतने बड़े पैमाने पर मौतें हुई हैं. राज्य सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल रही है. इतनी बड़ी मौतों की दोषी राज्य सरकार है.

सांसदों ने लिखा कि इस अत्यंत गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए नवजात बच्चों की मृत्यु की समुचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि सांसद अरूण साव के नेतृत्व में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल, जांजगीर चांपा सांसद गुहाराम अजगल्ले, रायगढ़ सांसद गोमती साय ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

देखिए लेटर में क्या लिखा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus