नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में एक व्यक्ति को चाकू मारने के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान आशिक उर्फ तौहीद, अरमान उर्फ अरमानी, शैलेश उर्फ बाबू और एक नाबालिग लड़के के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 20 नवंबर को संगम विहार थाने में चाकू मारने की घटना को लेकर फोन किया गया था, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फोन करने वाले से मुलाकात की.

AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान

 

पुलिस को फोन करने वाले व्यक्ति ने कर्मियों को बताया कि उसके घर के सामने कुछ लोग झगड़ रहे थे और उनमें से एक को चोट लगी थी, जिसे मजीदिया अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे, जहां घायल पीड़ित को भर्ती कराया गया था. उसने बताया कि उसके जानने वाले सोनू का बाबू से झगड़ा हो गया था. कुछ देर बाद बाबू और उसके साथी वहां आ गए और अचानक इनमें से एक ने उसे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

दिल्ली: मेट्रो और बसों में खड़े होकर सफर करने की अनुमति, मेट्रो में 30 और बसों में 17 लोग खड़े होकर कर सकेंगे सफर

 

घायलों के बयान पर संगम विहार थाने में IPC की धारा 307 और 34 के तहत ‘हत्या के प्रयास’ की FIR दर्ज की गई है. जांच के दौरान आरोपियों के परिवार वालों से गहन पूछताछ की गई, ताकि उनके बारे में कोई सुराग मिल सके. पुलिस ने कहा कि स्थानीय सूत्रों को भी तैनात किया गया था और निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी कहां हैं, उस जगह का पता लगाया गया. जगह का पता चलने पर छापेमारी की गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चार आरोपियों में से अरमान पहले आपराधिक धमकी और यौन उत्पीड़न के दो मामलों में शामिल था, जबकि बाबू पर पहले भी तीन मामलों में केस दर्ज किया गया था.