शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने 2 दिन पहले 36 मॉल के 3 स्पा सेंटर पर छापा मारकर थाईलैंड की 6 और मिजोरम की 2 युवतियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 4 आरोपियों को जेल भेज दिया गया, वहीं युवतियों को नारी सुधार गृह में भेजा गया है.
प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण ने पूरे मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने जिन थाई युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया, उसमें पुलिस ने संचालकों पर अपहरण और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत आरोपियों पर धारा 365, 366, 368, 370 के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि पुलिस ने छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. तीन स्पा सेंटरों में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी थी. स्पा सेंटरों से 6 थाइलैंड की युवती और 2 मिजोरम की युवती को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने 4 आरोपियों को जेल भेज दिया. वहीं 8 आरोपी युवतियों को नारी निकेतन भेज दिया गया. साथ ही पुलिस ने स्पा सेंटर के मैनेजर जगदीश तिग्गा और इस मामले की अन्य आरोपी खरसिया के आयुष अग्रवाल को रंगे हाथों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.