दुर्ग। जिले में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेन्ज , दुर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के सतत मार्गदर्शन में टीम को सफलता मिली है. राज्य में पहली बार नये तरीके के वारदात से किए गए घटना का खुलासा हुआ है. टीम ने दिल्ली से अलग अलग राज्यों के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  गिरोह के मुख्य सरगना विनय सहित तीन सदस्य फरार हैं.

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक शाखा दुर्ग के बैंक मैनेजर को एक अंजान नंबर से फोन आया की मैं कैलाश मध्यानी वेंकटेश मोटर्स का मालिक बोल रहा हूं. मुझे अर्जेन्ट में 18 लाख रूपये ट्रान्सफर करने हैं. बैंक पहुंच कर चेक दे देता हूं. मेरे द्वारा एक ईमेल भी किया गया है, आप जल्द से जल्द पैसा ट्रान्सफर करिए.

बैंक मैनेजर अनुरंजन ने 18 लाख रूपये आटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम अन्जान नंबरों द्वारा दिए गये एकाउण्ट में ट्रान्सफर कर दिए. इसके बाद  संपर्क करने पर सभी नंबर बंद होने से मैनेजर को धोखाधड़ी होने की आशंका हुई, जिस पर से थाना मोहन नगर में अप.क. 26 / 2022 धारा 420 भादवि का कायम किया गया

मामले में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर से थोखाधड़ी की घटना हुई थी तथा राज्य में पहली बार इस तरीका वारदात से घटना घटित हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी. पाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी . एन . मीणा ( भा.पु. से . ) द्वारा देश के प्रतिष्ठित बैंक भारतीय स्टेट बैंक साथ हुई घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए.

इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद 3 खातों में धोखाधड़ी के करीबन 35 लाख रूपये कराये गए को फ्रिज कराया. आरोपियों से 1.5 लाख नगद , और अलग – अलग बैंको के एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.  आरोपियों से संबंधित दर्जनो बैंक खातों को सील किया गया है. साथ ही उपलब्ध रकम को फ्रीज किया गया है.

गिरोह द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के शोरूम एवं बैंको के साथ घटना को अंजाम दे चुके हैं.  पूर्व में आरोपी गाजियाबाद मथुरा में धोखाधड़ी में मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.  साइबर सेल एवं थाना मोहन नगर ने कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों में विकास ढ़ीगरा विकासपुरी जालघर, पंजाब का रहने वाला है.  पुनित गौतम इन्द्रा काम्पलेक्स नहरपार जिला फरीदाबाद का हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है.  मुन्ना साव बैडेल जिला हुगली थाना मोगरा ( प.बं. ) से गिरफ्तार किया गया है. पवन मांझी ग्राम पड़वा थाना बड़रिया जिला सिवान ( बिहार ) से गिरफ्तार किया गया है.

फरार आरोपी में विनय यादव निवासी फरीदाबाद हरियाणा, 2. करन कपूर निवासी जालंधर , पंजाबस 3. राजन कपूर , निवासी जालंधर पंजाब का नाम शामिल है. वहीं जब्त मशरूका में 1 .5 लाख रूपये नगद बरामद किया गया है. 7 नग विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड
और अलग – अलग बैंको के दस्तावेज बरामद कए गए हैं.