यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने 16 देशी अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी पंजाब के तस्कर है. दोनों तस्कर स्थानीय आरोपियों से देशी पिस्टल खरीदकर पुणे सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस को आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी करने पंजाब से पहुंचे बदमाशों का नेटवर्क या तार किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है. खरगोन पुलिस अब पकड़े गये आरोपी पंजाब के संगरूर थाना निवासी जसपालसिह और शिवकुमार दोनों बदमाशों की जानकारी पंजाब पुलिस से पता लगा रही है.

बड़ी खबर: जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े 2 और संदिग्ध को एटीएस ने हिरासत में लिया, आतंकियों के संपर्क में आए सभी लोगों से पूछताछ करेगी पुलिस

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध हथियार की धरपकड़ के दौरान कसरावद पुलिस ने टीआई वरूण तिवारी की अगुवाई में 4 संदिग्ध लोगों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया. आरोपियों के पास से 16 देशी अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.

स्कूल परिसर में छात्र पर अटैकः दो स्टूडेंट्स ने किया प्राणघातक हमला, स्कूल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला, इधर आधी रात गांव में घुसकर बदमाशों ने मचाया उत्पात

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. चार आरोपी में दो आरोपी तस्कर पंजाब के है, जो पुणे पिस्टल सप्लाई करने जा रहे थे. वही एशराम और राजेश खरगोन जिले के भगवानपुरा थाने के नया बिलवा निवासी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है.

दो बाइक में भिंड़त से एक की मौत, पति-पत्नी घायल, इधर चलते ट्रक में लगी आग, बीच सड़क ट्रक छोड़ भागे चालक और क्लीनर, बड़ा हादसा टला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus