हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 4 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरोह के 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चप्पल में छुपाकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. जावरा और रतलाम के रास्ते प्रताबगाड़ से ब्राउन शुगर ला रहे थे. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी अपनी चप्पल में ब्राउन शुगर छुपाकर इंदौर ला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए चारों आरोपी रतलाम और जावरा के रास्ते होते हुए प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर आ रहे थे.

‘मौत’ का धाम! पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 3 साल के बच्चे और दो महिला की मौत, 70 श्रद्धालु घायल

इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में गोलू उर्फ राजेश, सिसोदिया गोलू उर्फ अमन, आशीष गोस्वामी और अजय चौहान जो कि इंदौर के ही निवासी हैं. आरोपियों ने ब्राउन शुगर की तस्करी करना स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ कर रही है. चारों ही आरोपियों के पूर्व में रिकॉर्ड है.

MP NEWS: BJP नेता ने की हवाई फायरिंग, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, कांग्रेस MLA बोले- आरोपी को सांसद का संरक्षण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus