हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) जिले से भाजपा सांसद (MP Shankar Lalwani) के प्रतिनिधि दिलीप जाट के द्वारा पिस्टल (pistol) से हवाई फायरिंग वायरल वीडियो (viral video) मामले पर पुलिस (Police) ने अबतक कार्रवाई नहीं की है। दिलीप जाट (Dilip Jat) पर पुलिस की नरम रवैये को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि अगर कोई आम आदमी फायरिंग करता है तो पुलिस एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लेती है। वहीं इस मामले में सांसद शंकर लालवानी के संरक्षण के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

MP: बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर पिस्टल लहराकर की हवाई फायरिंग, सांसद के प्रतिनिधि का VIDEO VIRAL

भाजपा नेता दिलीप जाट के फायरिंग मामले पर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने की मांग पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस इसपर कार्रवाई करने से बच रही है। मामले में देपालपुर विधायक ने भाजपा पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। विधायक पटेल ने कहा कि ऐसे में कोई भी आम आदमी अगर फायरिंग करता है तो उसके ऊपर 25 आर्म्स एक्ट में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करती है। इस मामले में इंदौर सांसद शंकर लालवानी का संरक्षण होने के कारण पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। कांग्रेस विधायक ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही है।

गरीबों के निवाले पर डाका: सेल्समैन ने 4 महीने से नहीं दिया राशन, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बता दें कि कुछ दिनों पहले देपालपुर विधानसभा में इंदौर सांसद शंकर लालवानी के प्रतिनिधि दिलीप जाट का सोशल मीडिया पर फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिलीप जाट बंदूक चलेगी…तेरी बंदूक चलेगी गाने पर ठुमके लगाते हुए पिस्टल (pistol) से हवाई फायरिंग कर नजर आ रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus