रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कटघोरा के ग्राम जुराली में कुएं गिरने से चार लोगों की मौत पर शोक जताया है और 4-4 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया एंकाउट एक्स पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि कटघोरा के ग्राम जुराली में कुएं में गिरे ग्रामीण को बचाने की जद्दोजहद में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुःखद है। मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश कोरबा कलेक्टर को दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

बता दें कि शुक्रवार को कटघोरा के ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू कुंआ में गिर गया था। पिता को बचाने उसकी बेटी भी कुएं में उतरी, जब दोनों काफी देर तक बाहर नहीं आए तो दो ग्रामीण कुएं में उतरे, वे दोनों भी वापस बाहर नहीं आए। इससे कुएं के बाहर खड़े ग्रामीण डर गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में जहरू पटेल, सपीना पटेल, मनबोध पटेल और शिवचरण पटेल शामिल हैं. घटना की सूचना पर कोरबा कलेक्टर, एसपी और कटघोरा विधायक भी मौके पर पहुंचे।