सत्यपाल सिंह राजपूत, मुंबई. प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा का दायरा बढ़ता जा रहा है, जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी और गुणवत्तापूर्ण इलाज के कारण राज्य में DNB कोर्स की सीटों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल के बाद रायपुर, कांकेर और सूरजपुर स्थित जिला अस्पतालों को भी दो वर्षीय पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स DNB कोर्स के लिए मान्यता दी गई है.

इन सभी अस्पतालों को पांच-पांच वर्ष के लिए इस कोर्स की अनुमति दी गई है. रायपुर जिला अस्पताल को जनवरी 2022 से दिसंबर 2026 तक के लिए DNB कोर्स के कुल 6 सीटों की मान्यता मिली है. इनमें पिडियाट्रिक्स के तीन, प्रसूति और स्त्री रोग के दो और फैमिली मेडिसीन की एक सीट शामिल है.

इसे भी पढ़ें – हीरासिंह मरकाम की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़का गुस्सा, समर्थकों ने गाड़ियों-दुकानों में लगाई आग 

कांकेर जिला अस्पताल को जनवरी 2022 से दिसंबर 2026 तक के लिए नेत्र रोग में DNB कोर्स की एक सीट के लिए और सूरजपुर जिला अस्पताल को जनवरी 2021 से दिसंबर 2025 तक स्त्री और प्रसूति रोग में एक सीट के लिए मान्यता प्रदान की गई है.

इसे भी पढ़ें – सीएम के आदेश के बाद शिक्षा विभाग की तैयारी तेज, बालवाड़ी के लिए मास्टर ट्रेनर्स का 5 दिवसीय प्रशिक्षण जारी … 

बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन्स द्वारा दुर्ग जिला अस्पताल को भी पूर्व में ईएनटी और पिडियाट्रिक्स में दो-दो सीटों के लिए DNB कोर्स की मान्यता प्रदान की गई है.