रायपुर. भाजपा ने आज अपने ट्विटर और फेसबुक पेज में एक टीजर जारी किया है. टीजर में भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सीएम उम्मीदवार के लिए बीते दिनों तक आये कई कांग्रेसी नेताओं के नाम पर बीजेपी ने एक चुभता हुआ टीजर जारी किया है.
भाजपा ने जारी किये गए टीजर में सीएम की कुर्सी के लिए चार कद्दावर कांग्रेसी नेताओं को खींचतान करते हुए दिखाया है. टीजर में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ चरणदास महंत, रामदयाल उइके को कुर्सी के चारों पाये को खींचते हुए दिखाया गया है. साथ ही टीजर जारी होते ही विनोद जायसवाल नाम के एक फेसबुक यूजर ने सीएम उम्मीदवार के मोहम्मद अकबर का नाम सुझाया है.
भाजपा ने टीजर के कैप्शन में लिखा है कि ‘कांग्रेस में इन दिनों मैं सीएम, मैं सीएम की ऐसी सिर फुटव्वल व रेलमपेल चल रही है कि जिसे देखकर उन पर ये बात इकदम फिट बैठती है- ‘ब्याह तय हुआ नहीं, घुड़चड़ी के लिए दूल्हे पहले आ गए.