कडपा, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में कल वोंटीमिट्टा के ऐतिहासिक कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में रामनवमी उत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सुरक्षा में एक बड़ी चूक उजागर हुई है. मौके पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे.
बता दें कि उत्सव के दौरान ही तेज आंधी और बरसात शुरू हो गई, इसके कारण पंडाल लोगों के ऊपर ही गिर गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर सीएम चंद्रबाबू नायडू, उनकी पत्नी, परिवार के सदस्य, राज्य सरकार के कई मंत्री और नेता मौजूद थे. हादसे में किसी तरह ये लोग बाल-बाल बचे.
सीएम चंद्रबाबू ने सभी भक्तों को हरसंभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस-प्रशासन लगा हुआ है. नायडू ने इस ऐतिहासिक मंदिर के विकास के लिए इसे टीटीडी को सौंपने का फैसला लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज आंधी-तूफान की वजह से मंदिर में लगे पंडाल लोगों पर गिरने लगे और भगदड़ मच गई. तेज आंधी और बरसात की वजह से कई पेड़ और इलेक्ट्रिक के तार भी टूटकर गिरे, जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए. वहीं 4 लोगों की जान चली गई.