शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साइबर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। किसी न किसी दिन साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। राजधानी की साइबर पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी का झांसा एवं बैंक खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो आरोपी बिहार और 2 आरोपी भोपाल के बताए गए है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी बेरोजगारों से बैंक खाता खुलवा कर पैसे का ट्रांजेक्शन करते थे। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले बैंक एकाउंट खुलवाते थे। फिर ठग बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड को अपने पास रख लेते थे। बाद में बैंक खाता और एटीएम कार्ड गिरोह के सदस्यों को बेच देते थे।
बताया जाता है कि गिरोह में 6 लोग शामिल है। गिरोह का दो सदस्य अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग दो दर्जन बैंक खाते और एटीएम कार्ड जब्त की है। एक देशी कट्टा सहित एक चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक