लखनऊ. “सॉरी मॉम-डैड, मैं अच्छी बेटी नहीं”… ये बात एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की लड़की ने सुसाइड नोट में लिखकर हॉस्टल में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- 1 पद के 75 दावेदारः बीजेपी जिला अध्यक्ष बनने की मची होड़, 75 लोगों ने आवदेन कर ठोंकी ताल, जानिए किस-किसने की है दावेदारी?

बता दें कि पूरा मामला मल्हौर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का है. जहां बीए एलएलबी की सेकेंड ईयर की छात्रा अक्षिता उपाध्याय ने अपने कमरे जान दे दी है. घटना की जानकारी तब हुई जब अक्षिता की सहेली अलीशा ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद अलीशा ने मामले की जानकारी असिस्टेंट वार्डन दीप्ति मिश्रा को दी. जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और अक्षिता मृत पड़ी मिली.

इसे भी पढ़ें- आसमान से आया महाकुंभ का निमंत्रण : सात समुंदर पार बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, कुंभ का संदेश लिखा ध्वज फहराया

वहीं घटना के बाद मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी लेकर सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अक्षिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.