चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने दावा किया है कि चन्नी सरकार के 4 मंत्री AAP में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कई बड़े कांग्रेसी नेता भी आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि आप से संपर्क करने वाले चारों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और अवैध रेत खनन के आरोप हैं, इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल करने से उन्हें साफ इनकार कर दिया. राघव चड्ढा ने दावा किया कि चन्नी सरकार के चार मंत्री कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल होने के लिए लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं, लेकिन AAP एक ईमानदार पार्टी है और हम भ्रष्ट लोगों को नहीं चाहते.

पंजाब विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं किसान संगठन, नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

 

इधर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पंजाब में कुछ महीने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, इसलिए दूसरी पार्टियों के नेता हमारे दल में शामिल होने की चाहत रखते हैं, लेकिन हम पंजाब को साफ-सुथरी और ईमानदार सरकार देंगे और किसी भी हालत में क्रिमिनल्स और करप्ट नेताओं को नहीं लेंगे. इधर आप के सांसद और पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार जाने वाली है, इसलिए उनके नेता जमकर पंजाब को लूट रहे हैं. हम बेईमानों को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेंगे.

 

सीएम चन्नी ने कसा तंज

इधर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राघव चड्ढा के दावों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 4 मंत्रियों के आप से संपर्क करने की बात बिल्कुल बेतुकी है. इन बातों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की हालत पिछले बार से भी बदतर है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से पहले भी इस तरह से दावे किए जाते हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि कांग्रेस के 25 विधायक विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.