न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर में अपराधी बेखौफ हैं। बदमाश अब पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट करने से नहीं चुक रहे हैं। भालूमाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई राम हर्ष पटेल से मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, एएसआई एक एक मामले की विवेचना करने गए थे। इस दौरान 4 बदमाशों ने क्रिकेट बैट से उनकी पिटाई कर दी, जिससे
एएसआई के सिर पर चोट आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

मदरसे में हिंदू बच्चों को इस्लामी तालीम: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर को नोटिस जारी कर कार्रवाई के दिए निर्देश

झाड-फूंक के बहाने नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म

जिले के बिजुरी थाना में झाड-फूंक के बहाने नाबालिग से दुष्‍कर्म के आरोपी गेंदलाल उर्फ बुल्‍लू केवट निवासी ग्राम बैहाटोला को अनूपपुर विशेष न्‍यायालय ने आजीवन कारावास और 6 हजार रुपए अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने अगस्त 2019 में वारदात को अंजाम दिया था।

कांग्रेस ने साौंपा ज्ञापन

इधर, जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। आज भारतीय युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में घटित हो रही चोरी, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, बलात्कार, हत्या, लूटपाट, चाकू जैसे अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।

कोर्ट परिसर से भागा कैदी: पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, IT और एक आरक्षक घायल

बता दें कि भालूमाडा क्षेत्र में दिनों दिन आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। जिससे वह बेखौफ होकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास का कम हो रहा है और लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। युवा कांग्रेस ने मांग की है कि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसे, जिससे लोग सुरक्षित रह सकें।

सौतेली मां की निर्मम हत्या: पिता की दूसरी शादी से नाराज 2 नाबालिग भाइयों ने चाकुओं से गोदा, वारदात के बाद फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus