पवन दुर्गम,बीजापुर. छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है. नक्सलियों ने एक बार फिर प्रशासन के सामने हथियार के साथ आत्समर्पण कर दिया.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की माने तो उन्होंने यह फैसला नक्सली जीवन शैली से परेशान होने के कारण लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार इस बार छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में सोमवार को 4 नक्सलियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण नक्सलियों ने बीजापुर एसपी मोहित गर्ग के सामने किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सेक्शन कमाण्डर, डिप्टी कमाण्डर सहित अन्य सदस्य शमिल रहे. इन नक्सलियों से एलएमजी, राईफल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं.आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के ऊपर लाखों रूपये का इनाम था. इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले 4 नक्सलियों को शासन द्वारा प्रोत्साहन के रूप में दस-दस हजार रूपये नगद दिये गये हैं.

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का विवरण इस प्रकार है…

1.
नाम – मुन्ना फरसा उम्र 22 वर्ष निवासी इदेर, थाना-जांगला
पद – कंपनी नम्बर 7 में सेक्शन कमाण्डर,
हथियार – इंसास एलएमजी
कार्य क्षेत्र – माड क्षेत्र सम्पूर्ण दण्डकारण्य क्षेत्र
घोषित ईनाम – 8.00 लाख
संगठन में भर्ती – वर्ष 2008 में नक्सल संगठन में शामिल होकर 6 माह जप्पेमरका स्कूल पढ़ाई किया. 2012 तक माटवाड़ा एलओएस में सदस्य के रूप में कार्य किया. वर्ष 2012 में माड़ क्षेत्र कंपनी नम्बर 7 में भेजा गया. जहां एसजेडसी गणेश उईके के गनमैन के रूप में कार्य किया. वर्ष 2016 में कंपनी नम्बर 07 में सेक्शन कमाण्डर के रूप में कार्यरत रहा.
शामिल घटना – वर्ष 2014 में ताड़मेटला में पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना एवं 2014 कोयलीबेड़ा में एसटीएफ पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल रहा है.

2.
नाम – ढोढी संतु,उम्र 25 वर्ष निवासी मरामेटा थाना भैरमगढ़.
पद – प्लाटून नम्बर 16 में सदस्य ,
हथियार – 303 रायफल
कार्य क्षेत्र – इन्द्रावती एरिया कमेटी
घोषित ईनाम – 2.00 लाख
संगठन में भर्ती – वर्ष 2009 में प्लाटून नम्बर 16 में सदस्य के रूप में भर्ती किया गया. प्लाटून नम्बर 16 डिप्टी कमाण्डर बामन द्वारा संगठन में भर्ती किया गया. 2012 तक प्लाटून में काम करने के बाद घर में पारिवारिक परेशानियों के कारण वापस घर मरामेटा आ गया. जहां पुनः नक्सलियों द्वारा घर में रहकर मिलिशिया धरमा में कार्य करने हेतु दबाव बनाये जाने से पुनः संगठन में शामिल होकर आई.ई.डी. प्लांट करने का काम करने लगा.
शामिल घटना – वर्ष 2011 में गुमलनार दंतेवाड़ा क्षेत्र में पिता पुत्र की हत्या में शामिल रहा. जिसमें पिता सलवा-जुडुम का सक्रिय कार्यकता था एवं पुत्र पुलिस में था. वर्ष 2011 में ही तुमनार के पास वाहन की आगजनी में शामिल रहा.

3.
नाम – महादेव, उम्र 25 वर्ष निवासी गोडमेंटा थाना भैरमगढ़
पद – जनमिलिशिया डिप्टी कमाण्डर,
हथियार- 303 रायफल
ईनाम – 2.00 लाख
कार्यक्षेत्र – धरमा जनमिलिशिया, इंद्रावती एरिया कमेटी
संगठन में भर्ती – वर्ष 2007 प्लाटून नम्बर 16 कमाण्डर दिलीप के द्वारा प्लाटून में शामिल किया गया. 2007 से 2009 तक प्लाटून नम्बर 16 में कार्य किया. 2009 में निब कंपनी में शामिल हुआ, 2010 तक निब कंपनी में कार्य किया. 2011 में निब कंपनी से धरमा मिलिशिया में शामिल हुआ . वर्तमान में धरमा जनमिलिशिया डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्यरत रहा.
शामिल घटना – वर्ष 2009 में तुमनार बजार में सउनि बलराम पटेल की हत्या करने की घटना में शामिल रहा है. वर्तमान में मिलिशिया सदस्यों की मीटिंग आयोजित करना आदि का काम कर रहा था.

4.
नाम – बुधरू तेलाम, उम्र 24 वर्ष निवासी मदपाल थाना मिरतुर
पद – मिलिशिया सदस्य,
कार्य क्षेत्र – मदपाल मिलिशिया सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी
संगठन में भर्ती – वर्ष 2016 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती हुआ, वर्तमान में मदपाल मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत था. जो पार्टी के साथ आई.ई.डी प्लांट करने का काम करता था.