प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की आज खबरें सामने आई है। जहां एक निजी स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, वहीं एक स्कूल में शराब के नशे में टीचर ने स्टूडेंट्स को गंदी गंदी गालियां दी है। उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र के ग्राम रूपा खेड़ी में बने दीना कार्मल कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दरअसल तराना थाना क्षेत्र के रूपा खेड़ी रोड पर बने दिना कार्मेल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जब पीड़ित बच्चियों ने अभिभावकों से इस मामले की शिकायत की तो आज पुलिस और प्रशासन की टीम स्कूल पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लिया है। परिजनों ने बताया कि शिक्षक लीजो द्वारा बच्चियों को बैड टच किया जा रहा था। जिसको लेकर बच्चियों ने शिकायत की। शिकायत के आधार पर तराना थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले में जांच शुरू की है। वर्तमान में आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है। शिक्षक से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

धनराज गवली शाजापुर। जिले के शुजालपुर में शनिवार को ज्ञानदीप एकेडमी की स्कूल बस में सवार 30 बच्चों की जान पर आफत बन आई। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बस का स्टेयरिंग पर जा बैठा और बस ले जाने का प्रयास किया। लोगों ने पकड़कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक पश्चिम बंगाल निवासी है।

जानकारी के अनुसार‌ कृष्णा नगर कॉलोनी के पास पंचवटी परिसर में संचालित ज्ञानदीप एकेडमी की बस शहर के विभिन्न इलाकों से कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चों को लेकर स्कूल कैंपस की तरफ जा रही थी। तभी अकोदिया नाका के समीप बस में मौजूद ड्राइवर इशहाक ने नीचे उतर कर दूसरे गेट से बच्चों को व्यवस्थित बैठा रहे थे तभी ड्राइविंग सीट का गेट खुला देख एक युवक स्टेरिंग पर जा बैठा और सेल्फ स्टार्ट कर बस ले जाने की कोशिश की। झटके से बस थोड़ी आगे बढ़कर रुक गई और किसी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। युवक का नाम मुक्सेदुल आलम पिता नोबीरुल आलम, उम्र 16 साल, निवासी बाबूपुर, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल बताया गया है। पकड़े गए युवक के चाचा अनवर हुसैन ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति पिछले 3 दिनों से ठीक नहीं है और वह बस चलाना भी नहीं जानता।

पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक रामलल्लु साकेत का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है।नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा के बदले गालियां मिल रही। शिक्षक ने रसोईया को भी अभद्र गालियां दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला जिले के कर्सुआ राजा मलका स्कूल का बताया जाता है।

इसी तरह जिले के सरई तहसील के गजरा बहरा गांव में बच्चे रेलवे पटरी और खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं। अंडर ब्रिज नहीं होने के कारण बच्चे ट्रेन के नीचे से एवं पटरियों से गुजर कर स्कूल पहुंचते हैं। जिम्मेदार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। बगल से गुजरती है ट्रेन लेकिन लोग नीचे से रास्ता पार करते रहते हैं।

Read More: 75 साल के बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, पढ़िए 2 और भी खबरें

Read More: मुरैना न्यूज: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, केस दर्ज, इधर सील हुए गोदाम से रातों-रात गायब हुए नकली खाद के कट्टे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus