मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में मीनिंग नहीं बता पाने पर टीचर ने छात्र की डंडे से बुरी तरह से पीटाई कर दी। उसके शरीर में जगह-जगह चोट के निशान टीचर के क्रूरता की गवाही दे रहे हैं। मामला अंबाह थाना क्षेत्र के सरस्वती स्कूल का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक भूरा शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कैलारस थाना क्षेत्र में खाद व्यापारी धर्मेंद्र धाकड़ के गोदाम पर मिलावटी खाद मिली थी।

MP Board Exams: अब फरवरी की जगह मार्च से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, नया आदेश जारी

गोदाम से रातों-रात गायब हुए मिलावटी खाद के कट्टे

इधर, मुरैना में पुलिस और प्रशासन से सांठगांठ कर गोदाम से जब्त नकली खाद के 92 कट्टे रातों-रात गायब कर दिए। जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोदाम को सील किया था। चाबी पुलिस के पास थी, फिर भी गोदाम खाली हो गया ।

भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया का बड़ा बयान: कहा- बीजेपी में 75 साल पार नेताओं को टिकट नहीं देने का कभी कोई नियम नहीं था, केवल लोगों ने मान लिया

कृषि विभाग के एसडीओ शर्मा का कहना कि जब हमने गोदाम का ताला खुलवाया तो खाद के कट्टे नहीं मिले। गोदाम की चाबी पुलिस के पास थी, उनकी सूचना पर मैं एक आरक्षक के साथ गया था। जहां मुझे गोदाम खाली मिला। यदि मुझे खाद के कट्टे मिलते मैं जरूर कार्रवाई करता।

सीहोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब से भरे 2 ट्रक पकड़े, 93 लाख की 788 पेटी वाइन जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus