भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से एक मनहूस खबर निकल कर सामने आई है. अस्पताल प्रबंधन की नाकामी औऱ कोताही की वजह से 4 बच्चों को अस्पताल लील गया. मां-बाप अस्पताल की दहलीज पर बिलख रहे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूमों को देखने तक नहीं दिया गया. कलेजे के टुकड़े को देखने के लिए मां मिन्नतें कर रही हैं, लेकिन 4 बच्चों को अस्पताल की लापरवाही ने लाश बना दी. वहीं सरकार भी 5 मिनट में मुंह खोल कर 4 लाख के मुआवजे का मरहम लगा गई.

अस्पताल में 40 बच्चे हैं और इधर परिजनों की आंखों से आंसुओं की धार बह रही है. मां बिलख-बिलख कर रो रही हैं. बच्चों की एक झलक देखने की मिन्नतें कर रहे हैं. किसी की मां, तो किसी का पिता, तो किसी का भाई अपनों की सलामति के लिए दुआ मांग रहा है. मां-बाप की विलाप सुनकर आपका दिल पिघल जाएगा और एक पल के लिए सहम उठेगा.

बेपरवाह प्रबंधन ने परिजनों को नाकामी तले खून के आंसू रुला दिया है, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है, जबकि प्रशासन सभी बच्चों के ठीक होने दुहाई देता रहा, लोगों को दिलासा देता रहा. उधर मासूम काल के गाल में समाते गए. 40 में से 4 बच्चे अपने मां बाप को छोड़ गए. परिवार की अब दिवाली काली हो गई. परिवार के चिराग बुझ गए.

इस मामले में स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. सभी बच्चों को दूसरे वार्ड में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. जिन 4 बच्चों की मौत हुई, उनके परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. इस समय पर किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है. कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी.

उन्होंने बताया कि आईसीयू वार्ड में 40 बच्चे थे. आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. सभी अंडर वेट बच्चे थे. वो पहले से ही नाजुक रहते हैं. हमें इस बात का संतोष है कि 36 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया है. करीब 50 डॉक्टर बच्चों की इलाज में लगे हुए हैं. जल्द से जल्द परिजनों को बच्चों से मिलवाया जाएगा.

स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी को भी दोषी ठहराना उचित नहीं होगा. कल से मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी. मैं खुद अस्पताल में अंदर मौजूद थे. जांच के बाद जो भी कमियां होंगी, उस पर विचार किया जाएगा.

हमीदिया अस्पताल में आगजनी पर सियासत: 2 बच्चों की हालत बेहद नाजुक, कांग्रेस ने स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा, CM ने जताया दुख

बता दें कि अस्पताल के तीसरी मंजिल में आग लगने से धुआं अधिक भरा गया था, जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन करने में दिक्कतें आईं. आग से बच्चे झुलस गए. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट के साथ शार्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकती है. सीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. साथ ही दुख जताया है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus