नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम गेट नंबर 16 के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां कंटेनर ट्रक पलट गया और ऑटो-रिक्शा पर गिर गया. आज सुबह हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चारों लाशों को निकालने के लिए ऑटो रिक्शा को काटना पड़ा. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 6.50 बजे सूचना मिली कि आईजीआई स्टेडियम के पास एक बड़ा ट्रक कंटेनर ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिससे यह दुर्घटना हुई.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

ऑटो ड्राइवर और उसके भतीजे की भी मौत

पुलिस ने कहा कि लोकनायक अस्पताल ले जाने पर चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने दो लोगों की पहचान की है, जिनमें एक ऑटो रिक्शा का ड्राइवर सुरेंद्र कुमार यादव और उसका भतीजा जय किशोर है. दोनों शास्त्री पार्क के रहने वाले थे. दूसरे शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि 35 टन से अधिक वजन के ट्रक कंटेनर को मुख्य सड़क से हटा दिया गया है और सड़क पर यातायात सामान्य कर दिया गया है. आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि चावल से लदा ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि ट्रक का चालक और हेल्पर फरार है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ट्रक के मालिक जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि चावल से लदा ट्रक सोनीपत से तुगलकाबाद डिपो आ रहा था. इसमें 35 टन से अधिक का सामान था.