गाजीपुर. जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में हादसा हो गया है. यहां पर काशीदास बाबा का पूजन कार्यक्रम के लिए मंडप लगाया गया था. इस दौरान करंट लगने से एक सिपाही समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग झुलस गए हैं. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक एक गीला बास 33 हजार वोल्ट के बिजली के तार से टकरा गया. जिससे ये हादसा हुआ है. हादसे में 7 लोग झुलसकर गिर गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा : पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के बेटे की गाड़ी पलटी, चार लोग…

सीएम ने अधिकारियों को दिए मौके पर पहुंचने के निर्देश

बताया जा रहा है कि पंथी सुरेंद्र यादव के घर पर कशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान ये हादसा हुआ है. जिसमें छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) की मौत हो गई. वहीं अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) झुलसे हैं. घायलों को मऊ स्थित फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी लगते ही सीएम योगी ने अफसरों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.