अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में उफान पर आई विजयपुर इलाके की चंदेली नदी में दो बाइक के साथ 4 लोग बह गए. चारों लोग करीब 500 मीटर दूर तक नदी में बहते हुए चले गए. गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

नदी पर बने पुल पर पानी होते हुए भी इन लोगों के द्वारा बड़ी लापरवाही बरतते हुए अपनी बाइकों को पुल पार करने की कोशिश की जा रही थी. तभी उनकी बाइक नदी के पानी के तेज बहाव में बहने लगी. बाइक के साथ उसमें सवार 4 लोग भी पानी के तेज बहाव में बहने लग गए. बाइक सवारों की यह लापरवाही उनकी जान भी ले सकती थी, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर उन्हें नदी के तेज बहाव से बाहर निकाल लिया. इससे उनकी जान बच गई.

मप्र में खाद की किल्लत: राज्य सरकार ने खरीदी-बिक्री की निगरानी के लिए समन्वय समिति का किया गठन, एसीएस और प्रमुख सचिव को सौंपी जिम्मेदारी

पानी के तेज बहाव में दो बाइकों में से एक को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरी बाइक का अभी तक पता नहीं लग सका है. अक्सर देखा जा रहा है कि लोग जान की परवाह किए बगैर नदी नालों को पार करने लगते हैं. इसी दौरान इस तरह की घटनाएं हो जाती हैं.

भोपाल में मां काली दीवार में कैद! वन विभाग ने मंदिर के गेट को ईंट सीमेंट से चुनवाया, विरोध के बाद हटाई गई दीवार, जानिए क्या है पूरा मामला ?

लल्लूराम डॉट काम आप से अपील करता है कि आपकी जिंदगी बहुत कीमती है. नदी नालों पर बने पुल और रपटों पर पानी होने की स्थिति में उन्हें पार नहीं करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus