बारामूला। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में IED ब्लास्ट में 4 पुलिस जवान शहीद हो गए. हमला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाकर किया गया. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं ब्लास्ट में 3 दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
आतंकवादियों ने सोपोर के छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच गली में एक दुकान के पास IED लगाया था. कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि आज आईईडी विस्फोट में डोडा के एएसआई इरशाद अहमद, कुपवाड़ा के मोहम्मद अमीन और सोपोर के गुलाम नबी के अलावा एक और पुलिस जवान शहीद हो गए हैं. वहीं दो पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हैं. चूंकि दुकान के पास IED लगाया गया था, इसलिए इसकी चपेट में 3 दुकानें भी आ गईं और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘सोपोर से एक बहुत दुखद खबर है. यहां पुलिस के चार बहादुर पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’
सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा है कि ‘सोपोर में आईईडी विस्फोट में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’
अलगाववादियों ने किया था बंद का आह्वान
बता दें कि अलगाववादियों ने आज सोपोर बंद का आह्वान किया था. दरअसल सोपोर में 1993 में जनसंहार में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उसी बरसी पर सोपोर बंद का हर साल बंद रखा जाता है. बंद के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने केलिए आईइडी बिछाया था.