अमित शर्मा, श्योपुर। रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विजयपुर थाना पुलिस ने आरोपियों से एक ट्रैक्टर और बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

बता दें कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते गुरुवार को रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे विजयपुर के तहसीलदार सीताराम वर्मा पर रेत माफिया के गुर्गों ने पहले पत्थरों से हमला किया था। बाद में एक माफिया ने उनके वाहन पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था। जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। हमले के बाद आरोपी रेत माफिया अपने वाहनों को लेकर मौके से फरार हो गए थे। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। पुलिस को सोमवार को उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है।

Read More :शिव ‘राज’ में माफिया हावी! रेत माफिया ने की ट्रैक्टर से तहलीसदार को कुचलने की कोशिश, अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे अधिकारी

पकड़े गए आरोपी रविंद्र रावत, रेनु रावत, मुनेश रावत, रामअवतार रावत विजयपुर और मुरैना जिले के टेंटरा थाना इलाके के रहने वाले हैं। विजयपुर टीआई एनके शर्मा का कहना है कि तहसीलदार पर हमला करने बाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पिछले 4 दिनों से प्रयास किया जा रहा था। सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।