अमित मिश्रा,श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रेत माफिया के हौंसले कितने बुलंद है. रेत का अवैध परिवहन कर रहे माफिया के वाहनों पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार पर माफिया ने पत्थरों से हमला कर दिया. वो फिर भी कार्रवाई के लिए अड़े रहे तो बेखौफ माफिया ने तहसीलदार के वाहन पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास भी कर डाला. गनीमत यह रही कि माफिया के इस जानलेवा हमले में उन्हें किसी भी तरह की चोटें नहीं आई, लेकिन उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. तहसीलदार ने विजयपुर थाने पर पहुंचकर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है.

पूरा मामला विजयपुर थाना इलाके के गढ़ी गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि विजयपुर इलाके में खुलेआम हो रहे रेत की अवैध परिवहन की शिकायत मिली थी. जिसके बाद विजयपुर तहसीलदार सीताराम वर्मा ने अपने राजस्व अमले को साथ लेकर गुरुवार को गढ़ी गांव के पास रेत माफिया के ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया. बेखौफ रेत माफिया ने तहसीलदार के वाहन पर पथराव करना शुरू कर दिया.

VIDEO: MP में बेखौफ चल रहा रेत का अवैध उत्खनन, माफिया सिस्टम को दे रहे चुनौती, क्या कार्रवाई करने से डर रहे अधिकारी ?

तहसीलदार ने फिर भी उनका पीछा करना बंद नहीं किया, तो एक रेत माफिया ने अपने रेत से भरे ट्रैक्टर को उनके वाहन पर चढ़ाकर उनको जान से मारने का प्रयास कर डाला. इसकी शिकायत तहसीलदार सीताराम वर्मा ने विजयपुर पुलिस से की है, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक रेत माफिया के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया गया है. इससे रेत माफिया के हौसले बुलंद बने हुए हैं.

बता दें कि श्योपुर जिले में रेत की एक भी वैध खदान नहीं होते हुए भी रेत माफिया के लोग चंबल पार्वती नदियों से रेत का अवैध उत्खनन करके जिले भर में बेरोक-टोक रेत का परिवहन करने का काम खुलेआम कर रहे हैं. ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां रेत माफिया के वाहन आते जाते नहीं हो, फिर भी उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. इससे उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वह प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों पर हमला करने से नहीं चूकते हैं.

जिसे भैंस ने निवाला समझकर चबाया, वो बम निकला: बम फटने से भैंस के मुंह के उड़े चिथड़े, आखिर कहां से आया सुअर मार बम ? 

विजयपुर इलाके में इससे पहले भी तहसीलदार एसडीएम से लेकर 1 एएसआई पर भी जानलेवा हमला रेत माफिया कर चुके हैं. फिर भी पुलिस के अधिकारी रेत माफिया पर लगाम लगाने की बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. इससे उनके हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तहसीलदार पर हमला होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रेत माफियाओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधकर बैठे हैं.

9 लाख का मैरिज सर्टिफिकेट! एक साल चक्कर काटने के बाद कैनेडियन बहू को मिला मैरिज सर्टिफिकेट, तो खुशी से झूम उठी 

विजयपुर तहसीलदार सीताराम वर्मा का कहना है कि उन्होंने रेत का परिवहन कर रहे माफिया के वाहनों को रोककर कागजात मांगने का प्रयास किया था, इस पर उन्होंने ताबड़तोड़ पथराव कर दिया. उनके वाहन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया है. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है. भैया पुर थाना टीआई एनके शर्मा का कहना है कि तहसीलदार की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई है, आरोपियों को तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus