शब्बीर अहमद, भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. भोपाल जेल में बंद सिमी (Students’ Islamic Movement of India) के 4 आतंकियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. एटीएस (ATS) द्वारा चार्जशीट नहीं पेश कर पाने के आधार पर कोर्ट ने चारों को जमानत दे दी है.

इसे भी पढ़ेः गृहमंत्री के बयान पर जीतू पटवारी ने किया पलटवार, कहा- BJP बदलापुर की सियासत में राजा नहीं महाराज बन गई

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए आतंकियों के वकील परवेज आलम ने बताया कि एटीएस (ATS) कोर्ट में चार्जशीट नहीं पेश कर पाई, जिसके आधार पर चारों को जमानत मिली है. 90 दिनों चार्जशीट पेश करना होता है. उन्होंने बताया कि आतंकियों को डिफॉल्ट बेल मिली है.

इसे भी पढ़ेः आयुष्मान योजना के तीन साल पूरे, 1.35 लाख कार्ड फर्जी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- मरीजों पर इलाज पर सरकार ने 1373 करोड़ रुपए किए खर्च

बता दें कि ये चारों आतंकी भोपाल जेल में बंद हैं. इन आतंकियों में से 3 आतंकी खंडवा जेल ब्रेक करके भाग गए थे. 2014 में एटीएस इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार