हकिमुद्दीन नासिर, महासमुंद. जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव कनेकेरा में सोमवार की आधी रात तीन से चार युवकों ने तलवार और लाठी लेकर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने गांव के चार-पांच घरों के दरवाजे भी तोड़े. जिसकी शिकायत ग्रामीण ने कोतवाली थाने पहुंचकर की है. पुलिस मामला दर्ज आरोपियों की तलाश कर रही है.

कनेकेरा के सरपंच नीलकंठ साहू ने आरोप लगाया कि महादेव घाट के एक घर में पंकज मिश्रा अपने कुछ साथियों के साथ रहता है और गांव सहित आसपास के इलाके में शराब और गांजे की अवैध बिक्री के साथ कई अन्य अवैधानिक काम करता है. जिसकी कई बार शिकायत थाने में की गई थी. इसी बात को लेकर सोमवार की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ तलवार और लाठी लेकर पहुंचा और मेरे घर के साथ गांव के कुछ घरों के दरवाजे तोड़ने की कोशिश की और गांव के लोगों डराया धमकाया. जिसके बाद ग्रामीणों में जमकर आक्रोश है.

वहीं घटना की शिकायत पुलिस पंकज मिश्रा के घर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. उक्त मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है, जिसका उपयोग पंकज अवैध कामों के लिए करता है. कल रात हुई घटना के बाद महिला-पुरुष सहित दर्जनों ग्रामीण अवैध मकान को तोड़ने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार को ग्रामीणों ने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए आवेदन दिया है. जिस पर तहसीलदार ने तीन दिन का नोटिस दिया है.

कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम ने बताया कि आज सुबह कनेकेरा के ग्रामीण कोतवाली पहुंचे थे, उनकी शिकायत पर युवकों की तलाश की जा रही है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें