![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। चेट्रीचंड्र जुलूस में शामिल होकर महंगे मोबाइल फोन चुराने वाली पारधी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरफ्तार गैंग के 9 सदस्यों में बच्चे भी शामिल है। पुलिस द्वारा लगभग 400 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गैंग हत्थे चढ़ा है।दरअसल इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में निकलने वाले चेट्रीचंड्र के जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी हुई थी। लोगों ने मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालकर 27 लोगों को हिरासत में लिया था। जिसमें से फिलहाल महिला और बच्चों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।
नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। यह गैंग देवास, रायसेन और होशंगाबाद की है जो मोबाइल चोरी करने के बाद छोटे जिलों में इन मोबाइलों को कम दामों में बेच दिया करती थी। एक कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था तो अलग-अलग कार्यक्रमों में कितने मोबाइल अब तक गैंग चोरी कर चुका है। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक पारधी गैंग बड़े-बड़े आयोजन में पहुंचती है और वहां पर बैलून और छोटे खिलौने की दुकान लगाकर लोगों को बातों में उलझाकर मोबाइल पार करते हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-12-at-2.19.59-PM-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक