रमेश सिन्हा. पिथौरा(महासमुंद). जिले के फुलझर क्षेत्र की पृष्ठभूमि “बसना” में नीलांचल सेवा समिति एवं नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल के तत्वावधान में आज 20 मई को 400 से अधिक मंडलियों 800 से अधिक मृदंगवाहकों तथा 22,000 से अधिक अन्य वाद्ययात्रियों द्वारा आस्था और श्रद्धा की पावन प्रस्तुति दी गई.
कार्यक्रम बसना के हाईस्कूल मैदान मे हुआ. आयोजित भजन मंडलियों द्वारा मंगल भवन बसना से प्रस्थान कर नगर भ्रमण पश्चात हाई स्कूल मैदान बसना में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ. जिसका अभिलेख विश्व स्तरीय“गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”की टीम ने की इण्डिया हेड मनीष बिसनोई ने नीलाचंल समिति के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया.
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से संत बालक दास महात्यागी महाराज, कैबिनेट मंत्री दर्जा छ ग शासन स्वामी परमात्मानन्द जी महाराज, केबेनेट मंत्री दर्जा छ ग शासन संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी मौजूद रहे.