केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में लाल किला के सामने हुए कार धमाके को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस धमाके में 40 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जबकि तीन टन विस्फोटक पहले ही बरामद कर लिया गया था. गृह मंत्री ने कहा कि इस साजिश में शामिल पूरी टीम को ब्लास्ट से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस पूरे नेटवर्क की जांच हमारी सभी एजेंसियों की ओर से बहुत प्रभावी ढंग से की गई.
पाकितान को कटघरे में खड़ा करेंगे
शाह ने कहा, आतंक पर 360 डिग्री प्रहार होगा. एक अभेद ‘आतंकवाद निरोधी ग्रिड’ हर चुनौती का सामना करेगा. हमारी टीम ने पहलगाम आतंकी हमले की पूरी और सफल जांच की है, जिसे पूरी दुनिया की एजेसियां आने वाले दिनों में स्टडी करेंगी. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जांच के नतीजे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करेगी.
NIA ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में 9 लोगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट की जांच कर रही एनआईए ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन डॉक्टर मुजम्मिल, अदील राथर और शाहीन सईद के अलावा एक मौलवी इरफान भी शामिल हैं. यह मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से पर्दाफाश किए गए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. एनआईए के मुताबिक, बीते 10 नवंबर को मुजम्मिल का दोस्त उमर विस्फोटक से भरी हुई कार चला रहा था और वो ही इस आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी. यह धमाका हुंडई कार i-20 में हुआ था, जिसे उमर ड्राइव कर रहा था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


