शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस फिर बढ़ रहा है. तीसरी लहर की आहट के बीच बढ़ता संक्रमण खतरे की घंटी बजा रही है. मप्र में पिछले 24 घंटे कोरोना के 41 मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 22 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि 41 कोरोना मरीजों में से 30 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. बावजूद वो पॉजिटिव मिले हैं. इससे समझा जा सकता है कि संक्रमण का दायरा कितना बड़ा रूप ले रहा है.

भोपाल-इंदौर और उज्जैन में अधिक केस

मप्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को मिले 41 नए कोरोना मरीजों में से इंदौर 19, भोपाल 11, उज्जैन में 5 केस मिले हैं. इंदौर और भोपाल में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा खरगोन में 2, मंदसौर में 1, बालाघाट 1, सिंगरौली में 1, दतिया में 1 कोरोना मरीज सामने आए हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

VIDEO श्रद्धालुओं पर चढ़ा डीजे वाहन: पदयात्रा में अचानक ब्रेक फेल होने से पिकअप ने भक्तों को रौंदा, 13 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर 

मप्र में एक्टिव मरीजों की संख्या 252

इस तरह मप्र में एक्टिव कोरोना मरीजों की की संख्या 252 पहुंच गई है. इंदौर में 120 और भोपाल में 71 सक्रिय केस हैं. राहत की बात यह है कि 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. लेकिन खतरा इसलिए ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग सुरक्षित हैं.

MP में बदलेगा मौसम का मिजाज: 24 घंटे बाद राजधानी समेत कई जिलों में बारिश होने और ओले गिरने की संभावना 

वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके 30 लोग पॉजिटिव

इसलिए कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. लोगों से दो गज की दूरी बना कर रखे. मास्क पहनना न भूले. समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करते रहे. ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद भी 30 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. जबकि नाइट कर्फ्यू लागू है.

भोपाल में सवा लाख से अधिक किशोरों को लगेगा टीका

भोपाल में सवा लाख से अधिक किशोरों को वैक्सीन लगेगा. 3 जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. अभी मध्य प्रदेश में 24 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना है. किशोरों को वैक्सीनेट करने के लिए राज्य टीकाकरण अधिकारी बैठक करेंगे. बैठक में बच्चों के टीकाकरण को लेकर रणनीति बनाएंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus