नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में 42 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई है और पाजिटिविटी दर भी गिरकर 9.5 प्रतिशत रह गई है. बुधवार को यहां कोरोना मामलों की संख्या 7,498 थी, जो गुरूवार को 4,291 दर्ज की गई. इस अवधि में 34 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पाजिटिविटी दर में गिरावट आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 33,175 रह गई है. राजधानी में कोरोना के 1 हजार 815 नए मामले दर्ज किए गए हैं और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 25,744 हो गई है.

दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम खत्म, 50 फीसदी क्षमता पर सिनेमा और रेस्टोरेंट खुलेंगे

 

बुलेटिन के मुताबिक, कोविड की रिकवरी दर 96.75 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में सक्रिय मामलों की दर 1.82 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 9,397 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 17,56,379 हो गई है. वर्तमान में कुल 26,812 कोविड मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

 

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर हुई 42,388

राजधानी में कोविड कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 42,388 हो गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 44,903 नए परीक्षण हुए हैं जिनमें 41,187 आरटी-पीसीआर और 3,716 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. इन्हें मिलाकर कुल परीक्षणों की संख्या कुल 3,46,92,453 हो गई है. पिछले 24 घंटों में लोगों को 539 टीके लगाए गए हैं, जिनमें से 134 पहली और 149 दूसरी डोज थी. इसी अवधि में 256 एहतियाती खुराकें भी दी गईं. यहां अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 2,93,45,447 हो गई है.