रोहित कश्यप ,मुंगेली. आचार संहिता के दौरान पूरे प्रदेस भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को देर शाम मुंगेली जिले के लोरमी-तखतपुर बेरियर में कार की जांच करने पर जांच अधिकारियों ने एक कार से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड जब्त किया है. जांच अधिकारी सीएस शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार से 420 नग एसबीआई बैक एटीएम बरामद किया गया है. जो टीम ने जब्त कर जांच में ले लिया है. वहीं पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में कार मालिक  मुकेश कुमार अपने आपको राजनांदगांव जिले के मोहला गांव के एसबीआई कियोस्क सेंटर का संचालक बता रहा है और सभी कार्ड को खाताधारकों को बांटने के लिए जाने की बात कह रहा है.

भारी मात्रा में मिले एटीएम कार्ट से जांच अधिकारी सन्न

वाहन चेकिंग के दौरान कार के डिग्गी से 420 नग एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड मिलने से जांच अधिकारी सन्न रह गये. वहीं जांच अधिकारियों के पूछताछ में कार मालिक गुमराह करता रहा. गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुवान में मतदाताओं के लुभाने के हर तरह के हथकंड़े आपनाये जा रहे है. प्रदेश में प्रभावी आचार संहित से अब में लगभग सैकड़ों से ज्यादा बड़ी कार्यवाही की गई है. िजसमें से भारी मात्रा में शराब, कंबल, साडी, टिफिन, नगद रकम के साथ सोने-चांदी के गहने जब्त किया जा चुका है. हलाकि कार मालिक के पास मौजूदा समय में कोई पुख्ता कागजात नहीं होने के कारण जांच अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी एटीएम कार्ड को जब्त कर कार मालिक से पूछताछ की जा रही है.

जंगली क्षेत्र के बैरियरों में भी जांच बढ़ाई जांच की सक्रियता

अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सघन पैतरासी के लिए विभागीय अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र के आस-पास के लगे हुए जंगली क्षेत्र में भी सक्रियता बढ़ा दी है. गौरतलब है कि शराब माफियाओं के द्वारा नदी, नाले के साथ जंगलों में अवैध सामग्री छिपाने  की घटनाये सामने आ चुकी है.