रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हर दिन कम हो रही है. प्रदेश में आज 4328 नए मरीज मिले हैं, जबकि 9631 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 70 हजार 540 रह गई है. आज प्रदेश में 103 मरीजों की कोरोना से मौत हुई.
सरगुजा में 390, कोरिया में 302, रायपुर में 260, दुर्ग में 140, बिलासपुर में 148, जांजगीर में 315 मरीज मिले हैं. रायगढ़ में आज सर्वाधिक 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में 10, कोरबा में 10 लोगों की जान गई है. आज 4,328 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई और 9,631 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं.