अपनी पूर्व शिष्या जूली से शादी करने वाले मास्टर मटुकनाथ तो आपको याद होंगे ही… लेकिन आज हम आपको इस लव स्टोरी से ज्यादा इंटरेस्टिंग लव स्टोरी बताने वाले है. ये लव स्टोरी 44 वर्षीय मौलाना और उनकी 19 वर्षीय स्टूडेंट की है. हालांकि दोनो ने अब शादी कर ली है और वो दोनो अब पति-पत्नी है.

मौलाना और उनकी पत्नी

कहते है प्यार में इंसान दुनिया का हर बंधन तोड़ देता है, यह बात अक्सर कही जाती है. लेकिन मटकुनाथ के बाद आज राजस्थान के बाड़मेर के एक मौलाना ने भी इस कहावत को सच साबित कर दिया.  यहां पाली के बस्सी इलाके में एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने अपनी ही स्टूडेंट से गुपचुप निकाह कर लिया.

निकाह के बाद बाड़मेर के रहने वाले मौलाना और उसकी पत्नी ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है. जोड़े ने परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाड़मेर जिले के देरासर निवासी मौलवी अब्दुल गनी पाली के बस्सी इलाके में एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था इस दौरान उसके पास पढ़ने आने वाली सबीना से मौलवी अब्दुल गनी को प्रेम हो गया और दोनों ने ही निकाह कर लिया.

पिछले 10 महीने से बच्चों के मदरसे में पढ़ाने वाला मौलाना अब्दुल गनी सबीना के घर पर ही रहता था और उसी के घर ही खाना खाता था. इस दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गईं और इश्क में तब्दील हो गईं. उसके बाद सबीना ने मौलवी अब्दुल गनी से निकाह करने की बात कही तो मौलवी अब्दुल ने हामी भर दी, जिसके बाद उन्होंने शिष्या सबीना से निकाह कर लिया.

ये है मटुकनाथ और जूली की लव स्टोरी

बिहार के रहने वाले मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर थे. प्रोफेसर मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था. इस कैंप में यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट जूली भी पहुंची थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया. इसके बाद दोनों के बातचीत शुरू हो गई. वहीं, मटुकनाथ पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. इस प्यार के लिए मटुकनाथ ने अपनी शादी को भी दांव पर लगा दिया और नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. इसके बावजूद दोनों खुलकर इश्क फरमाते रहे. दोनों की तस्वीरें अखबरों में छपने लगी और मटुकनाथ लव गुरु के नाम से फेमस हो गए. मटुकनाथ और जूली की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें मटुकनाथ जूली को रिक्शा पर बिठाकर उसे चलाते हुए नजर आए थे. इतना ही नहीं इस प्रेम कहानी के चक्कर में मटुकनाथ को जेल तक जाना पड़ा.