शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. प्रदेश गर्म हवाओं से तप रहा है. धूप उसे झुलसा रही है. इसी बीच मौसम विभाग में लू अलर्ट जारी किया है. प्रदेश का सबसे गर्म शहर खजुराहो 45.5 डिग्री तापमान पहुंच गया है. राजधानी भोपाल का तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

जेल में बंद आरोपी से दिग्विजय की VIP मुलाकात: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘दिग्गी’ पर साधा निशाना, जेल अधीक्षक को किया निलंबित

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, खजुराहो, सागर, दमोह, ग्वालियर और गुना जिले में लू का प्रभाव रहा है. अधिकतम तापमानों में सभ संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक और शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा है. प्रदेश के सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया है.

उज्जैन में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी: झाड़ियों में मिला बाप-बेटे का शव, मां की पलंग में बंद मिली लाश, जांच में जुटी 2 थानों की पुलिस

प्रदेश के रीवा, उमरिया, छिंदवाड़ा, सतना , जबलपुर, सागर, सीधी, टिकमगढ़, निवाडी, दमोह, छतरपुर, धार, गुना, भिंड, राजगढ़, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, अशोक नगर, नीमच, रतलाम और मंदसौर जिले में लू चलने की संभावना जताई गई है.

MP में पटवारी के 5204 नए पद स्वीकृत: शिवराज कैबिनेट की बैठक में तैराक ढीमर को 11 लाख देने और सिंचाई परियोजना समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

इसके अलावा मौसम विभाग ने सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचने, हल्के रंग के सूची कपड़े पहनने, अपने सिर को पकड़े या टोपी से ढककर रखने और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी है.

‘दिग्गी’ की बढ़ी मुश्किलें: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच में की दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत, मंत्री सारंग ने ट्विटर सस्पेंड करने लिखा पत्र, क्लैम ट्रिब्यूनल गठन की अधिसूचना राजपत्र में हुई प्रकाशित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus