Vijay Kumar Sinha On Poisonous Liquor: बिहार (Bihar) में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। बिहार में जहरीली शराब पीने से अबतक 45 की मौत हो चुकी है, लेकिन जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली से पहले सिवान, सारण और गोपालगंज में मातम पसरा हुआ है। ये वो आंकड़े है जिनकी पुष्टि प्रशासन ने की है. जबकि अभी भी कई लोग वैसे है जिनके परिजनों की मौत निजी अस्पतालों मे हुई है लेकिन प्रशासन के डर से सामने नहीं आ रहे है। मामले में सारण और सिवान मे 17 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1700 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया है।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल भेजने वाले चर्चित अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव- Sameer Wankhede

वहीं शराब से मौतों पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बिहार में जहरीली शराब से मौत पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बड़ा दावा राजनीति को और गरमा दिया है। विजय सिन्हा ने कहा कि शराब के धंधेबजो को टिकट राष्ट्रीय जनता दल देती है। उनके ही लोग इसे ऑपरेट कर रहे हैं।

बड़ी खबरः चीन ने भूटान पर किया ‘कब्जा’, इतने बड़े क्षेत्रफल को अपने में मिलाया, जानें कैसे ड्रैगन की विस्तारवाद नीति भारत के लिए खतरा बना- China Occupied Bhutan Land

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है और सरकार कार्रवाई कर रही है। किसी को छोड़ नहीं जाएगा सभी शराब माफियाओं पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जब मैं विपक्ष में था तो मैं इन चीजों पर सवाल उठता था उसे समय तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते थे हम उसे समय भी निंदा करते हैं। अभी भी जिस तरीके से मौत हो रही है हम उसकी निंदा करते हैं सरकार पूरी तरीके से कार्रवाई करेगी।

सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा….’, ‘दबंग खान’ को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी का आया मैसेज- Salman Khan

प्रशांत किशोर पर कही बड़ी बात

चिराग पासवान के द्वारा उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार उतारे जाने पर भाजपा के खिलाफ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है जनता जो फैसला करेंगे वह स्वीकार होगा। वहीं प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार विधानसभा का चुनाव लड़े जाने पर कहा कि इस तरह की पार्टी हर चुनाव के पहले आती है।

जानिए कौन था ‘खान यूनिस का जल्लाद’ याह्या सिनवार, जिसकी मौत पर पूरी दुनिया मना रहा जश्न, इसके किस्से सुनकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड- Yahya Sinwar

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से की ये अपील

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में हैं या नहीं। नीतीश कुमार को इस घटना के बारे में पता भी है या नहीं? मुझे इसकी चिंता है। मुझे लगता है कि इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री को बताया ही नहीं गया होगा. अगर घटना के बारे में उनको बताया गया है, अगर वह होशमंद हैं तो संवेदना तो प्रकट करें। वह भी नहीं कर रहे हैं, चुप्पी साधे हुए हैं।

Sanjiv Khanna: संजीव खन्ना होंगे अगले चीफ जस्टिस, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की सिफारिश, 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे सीजेआई

आए दिन इस तरह की घटना होतीः जीतनराम मांझी

जीतनराम मांझी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा- “बिहार सरकार इसमें बहुत तत्परता से काम कर रही है। और, जो भी घटनाएं होती हैं, घटना के जो दोषी होते हैं, उसको लोग पकड़ते हैं। आए दिन इस तरह की घटना होती है। 13 करोड़, 14 करोड़ जनसंख्या है। कहीं ना कहीं कुछ हो जाए। सिर्फ बिहार की बात नहीं है, अन्य जगहों में भी इस तरह की बात आती है।” मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लोग ही शराब बिकवा रहे हैं। संतोष सुमन हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- सेकुलर (हम) के अध्यक्ष हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं।

‘खान यूनिस का कसाई’ याह्या सिनवार मारा गया… PM बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हिसाब बराबर, लेकिन जंग अभी भी जारी, हमास की टॉप लीडरशिप का खत्मा- Yahya Sinwar Death

सिवान जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
सिवान जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतकों के संबंध में विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06154-24 2008 जारी कर अपील की जा रही है कि यदि किन्हीं के पास भी इस घटना के बारे में अथवा घटना में मृत लोगों के संबंध में कोई ठोस सूचना हो तो अविलंब इस नंबर पर दें।सदर अस्पताल सीवान एवं बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र को सिविल सर्जन सीवान ने 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित पंचायतों में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है।

रोटी में ‘पेशाब कांड’ के बाद अब आया पैरों से आाटा गूंथा वाला वीडियो, गोलगप्पा बनाने में हार्पिक और यूरिया का भी किया इस्तेमाल

थानाध्यक्ष व दो चौकीदार निलंबित, नौ गिरफ्तार
सीवान जिला प्रशासन ने आखिरकार नौ लोगों की मौत की सूचना सार्वजनिक की। जबकि मामले में पुलिस अधीक्षक सीवान ने ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष भगवानपुर हाट के साथ दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीवान ने एसआईटी गठित कर सारण जिला के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है। घटना से संबंधित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।

Rail Ticket Reservation New Rule: रेलवे रिजर्वेशन का नियम बदला, अब 120 नहीं इतने दिन पहले शुरू होगी बुकिंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H