Vijay Kumar Sinha On Poisonous Liquor: बिहार (Bihar) में जहरीली शराब ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। बिहार में जहरीली शराब पीने से अबतक 45 की मौत हो चुकी है, लेकिन जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली से पहले सिवान, सारण और गोपालगंज में मातम पसरा हुआ है। ये वो आंकड़े है जिनकी पुष्टि प्रशासन ने की है. जबकि अभी भी कई लोग वैसे है जिनके परिजनों की मौत निजी अस्पतालों मे हुई है लेकिन प्रशासन के डर से सामने नहीं आ रहे है। मामले में सारण और सिवान मे 17 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 1700 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया है।
वहीं शराब से मौतों पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बिहार में जहरीली शराब से मौत पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बड़ा दावा राजनीति को और गरमा दिया है। विजय सिन्हा ने कहा कि शराब के धंधेबजो को टिकट राष्ट्रीय जनता दल देती है। उनके ही लोग इसे ऑपरेट कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है और सरकार कार्रवाई कर रही है। किसी को छोड़ नहीं जाएगा सभी शराब माफियाओं पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जब मैं विपक्ष में था तो मैं इन चीजों पर सवाल उठता था उसे समय तेजस्वी यादव कुछ नहीं बोलते थे हम उसे समय भी निंदा करते हैं। अभी भी जिस तरीके से मौत हो रही है हम उसकी निंदा करते हैं सरकार पूरी तरीके से कार्रवाई करेगी।
प्रशांत किशोर पर कही बड़ी बात
चिराग पासवान के द्वारा उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार उतारे जाने पर भाजपा के खिलाफ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक है जनता जो फैसला करेंगे वह स्वीकार होगा। वहीं प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार विधानसभा का चुनाव लड़े जाने पर कहा कि इस तरह की पार्टी हर चुनाव के पहले आती है।
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार से की ये अपील
बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में हैं या नहीं। नीतीश कुमार को इस घटना के बारे में पता भी है या नहीं? मुझे इसकी चिंता है। मुझे लगता है कि इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री को बताया ही नहीं गया होगा. अगर घटना के बारे में उनको बताया गया है, अगर वह होशमंद हैं तो संवेदना तो प्रकट करें। वह भी नहीं कर रहे हैं, चुप्पी साधे हुए हैं।
आए दिन इस तरह की घटना होतीः जीतनराम मांझी
जीतनराम मांझी ने पत्रकारों के सवाल पर कहा- “बिहार सरकार इसमें बहुत तत्परता से काम कर रही है। और, जो भी घटनाएं होती हैं, घटना के जो दोषी होते हैं, उसको लोग पकड़ते हैं। आए दिन इस तरह की घटना होती है। 13 करोड़, 14 करोड़ जनसंख्या है। कहीं ना कहीं कुछ हो जाए। सिर्फ बिहार की बात नहीं है, अन्य जगहों में भी इस तरह की बात आती है।” मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लोग ही शराब बिकवा रहे हैं। संतोष सुमन हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- सेकुलर (हम) के अध्यक्ष हैं और नीतीश सरकार में मंत्री हैं।
सिवान जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
सिवान जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में लिखा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मृतकों के संबंध में विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त हो रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06154-24 2008 जारी कर अपील की जा रही है कि यदि किन्हीं के पास भी इस घटना के बारे में अथवा घटना में मृत लोगों के संबंध में कोई ठोस सूचना हो तो अविलंब इस नंबर पर दें।सदर अस्पताल सीवान एवं बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र को सिविल सर्जन सीवान ने 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। प्रभावित पंचायतों में अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है।
थानाध्यक्ष व दो चौकीदार निलंबित, नौ गिरफ्तार
सीवान जिला प्रशासन ने आखिरकार नौ लोगों की मौत की सूचना सार्वजनिक की। जबकि मामले में पुलिस अधीक्षक सीवान ने ड्यूटी पर तैनात थानाध्यक्ष भगवानपुर हाट के साथ दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीवान ने एसआईटी गठित कर सारण जिला के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी शुरू कर दी है। घटना से संबंधित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें