हैदराबाद. तेलंगाना के जगित्याल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. टीएसआरटीसी की एक बस खाई में गिरने से करीब 45 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बस में 55 यात्री सवार थे. बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर अनियंत्रित हो गई और घाटी के नीचे जा गिरी.
जानकारी के मुताबिक यह तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की है. बस कोंडागट्टू पर्वत पर स्थित हनुमान मंदिर से लौट रही थी कि कोंडागट्टू घाट रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई. राज्य में सीएम की ओर से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है. हादसे के बाद स्थानीय सांसद, मंत्री, विधायक सभी मौके पर पहुंच रहे हैं. इस हादसे में अब तक कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है.
बस में कुल 55 यात्री सवार थे. घायलों को जगित्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस शानिवारपेट गांव के नजदीक घाट रोड पर फिसल गई और घाटी में गिर गई. राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जिला क्लेक्टर ए. शरत ने बताया कि हादसा सुबह 11.45 और दोपहर के बीच हुआ.