नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सरकार 1 जनवरी से  अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 450 प्रकार के चिकित्सा परीक्षण निःशुल्क प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से उन लोगों को मदद मिलेगी जो निजी स्वास्थ्य देखभाल का खर्च उठाने में असमर्थ हैं.

वर्तमान में दिल्ली सरकार के अस्पतालों, पॉली क्लीनिक और मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह की जांच मुफ्त हो रही हैं. अब इसमें दो सौ से से ज्यादा अन्य जांच जोड़ दी गई हैं. सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं से भी भागीदारी की है, जो मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार स्वास्थ्य जांच और नमूनों के रखरखाव की जिम्मेदारी उठाएगी. अभी 522 मोहल्ला क्लीनिक, चार महिला मोहल्ला क्लीनिक, 201 डिस्पेंसरी और अस्पतालों में निशुल्क जांच सुविधा है.

‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ की वेबसाइट के मुताबिक, ऐसे क्लीनिक में लोग 200 से ज्यादा जांच करा सकते हैं. इनमें मल-मूत्र संबंधी जांच, हीमोग्लोबिन, टीएलसी, डीएलसी, सीबीसी, प्लेटलेट काउंट आदि जांचें शामिल हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा, ”मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निवासियों के लिए 450 प्रकार के परीक्षण मुफ्त प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के लोग अगले साल एक जनवरी से दिल्ली सरकार की ओर से संचालित सभी अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लीनिक में इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.”