शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल गैस कांड की पीड़ित 4500 विधवाओं को शिवराज सरकार बार फिर 1 हजार रुपए की पेंशन शुरु करने जा रही है। आज होने जा रही शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में मेडिको लीगल संस्था के अधिकारियों को सातवां वेतनमान सहित 10 प्रस्ताव रखे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें ः कोर्ट के फर्जी आदेश से IAS बनने का मामला, पुलिस ने जिला अभियोजन अधिकारी से की लंबी पूछताछ

शिवराज कैबिनेट की बैठक में 4500 गैस पीड़ित विधवाओं को 1 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। गैस पीड़ित विधवाओं को साल 2013 में शिवराज सरकार द्वारा एक हजार रुपए की पेंशन शुरू की गई थी। साल 2017 तक उन्हें पेंशन दिया गया। लेकिन साल 2019 में तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने इसे बंद कर दिया था। अब एक बार फिर इस योजना को शुरु किये जाने पर कैबिनेट विचार करेगी।

इसे भी पढ़ें ः भ्रामक खबरें और अफवाह रोकने शिवराज ने शुरु किया ‘फैक्ट चेक पोर्टल’, कमलनाथ का तंज-  “फैक्ट” तो जनता को मालूम है, सरकार का भविष्य “चेक” करिये

देखिये वीडियो: