हेमंत शर्मा,रायपुर। सिंघानिया बिल्डकाॅन के फाइनेंस अधिकारी को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अलग-अलग लोगों से भू-खण्ड मकान, फ्लैट, दुकान आदि के फाईनेंस करने के नाम पर ठगी किया था. लोगों को चूना लगाकर आरोपी फरार चल रहा था. जिसे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है. मामला आमानाका थाना इलाके का है.

जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुबोध सिंघानिया ने आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिंघानिया बिल्डकान प्रा.लि. का डायरेक्टर है. सिंघानिया बिल्डकान एक प्राईवेट कंपनी है इस कंपनी में भू-विकसित कर भू-खण्ड ध मकान,फ्लैट, दुकान आदि विक्रय करना है. पुष्पक सर्वटे इस कंपनी में वर्ष 2011 से ग्राहकों से सम्पर्क कर विक्रय करने फायनेंस, रिकव्हरी आदि कार्य के अधिकारी के पद पर कार्यरत था. पुष्पक सर्वटे के द्वारा अकटूबर 2017 से करीब 20 क्रेताओं, किरायेदारों, पक्षकारों से कंपनी का 31 लाख 40 हजार रुपए गबन कर लिया है.

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोपी पुष्पक सर्वटे द्वारा बैंक में भी पैसे वापस देने के नाम पर ब्लैंक चेक लगा दिया. इस तरह आरोपी ने कुल मिलाकर करीब 46 लाख रूपए का धोखाधड़ी किया है. पुलिस ने एक टीम गठित की और मध्यप्रदेश में आरोपी का होना पाया गया. पुलिस मध्यप्रदेश रवाना होकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे मामले में की जांच कर रही है.