नई दिल्ली। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन 25 जून 1975 में देशभर में आपातकाल लगाने का एलान किया था. आज आपातकाल की 46वीं बरसी है. इस दिन को याद करते हुए तमाम राजनीतिक नेताओं ने ट्वीट कर अपनी-अपनी बात कही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दिन को स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में एक परिवार के खिलाफ उठने वाली आवाजों को दबाने के लिए आपातकाल लगाया गया था.

उन्होंने लिखा कि 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी. असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए. नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल एक काले अध्याय के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं पर कुठाराघात करने के लिए जिस तरह से संविधान का दुरुपयोग हुआ उसे कभी भूला नहीं जा सकता है और आज भी हम सभी की स्मृतियों में ताजा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आपातकाल को याद करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सीधे निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी ने भारत के महान लोकतंत्र पर कुठाराघात कर देश पर ‘आपातकाल’ थोपा था.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak