नई दिल्ली। रेलवे यात्रियों की जेब ढीली होने जा रही है. दरअसल रेलवे ने कुछ ट्रेनों को अपग्रेड कर दिया है, इनमें 48 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों को सुपरफास्ट में अपग्रेड किया है. इसी कारण से अब इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. आगे से अब इन ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया आपको देना पड़ेगा.
गौरतलब है कि 48 ट्रेनों की रफ्तार को 50 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ाया गया है. वहीं अब अपग्रेडेडे ट्रेन्स की संख्या 1 हजार 72 हो गई है.
कितना लगेगा किराया?
अब आपको स्लीपर क्लास में सफर करने के लिए 30 रुपए ज्यादा देने होंगे. सेेकेंड एसी और छर्ड एसी के लिए 45 रुपए ज्यादा देने होंगे. फर्स्ट एसी में 75 रु सुपरफास्ट सरचार्ज के रूप में लगेगा.
ये भी पढ़ें-
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजधानी-शताब्दी के लेट होने पर मिलेगी मोबाइल पर सूचना
जानिए अपग्रेड हुई ट्रेनों के बारे में
पुणे-अमरावती एसी एक्सप्रेस
कानपुर-उधमपुर एक्सप्रेस
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
रॉक फोर्ट चेन्नई तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस
पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
विशाखापट्टनम-नांदेड़ एक्सप्रेस
टाटा विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस
मुंबई-मथुरा एक्सप्रेस
दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस
मुंबई-पटना एक्सप्रेस
बैंगलोर-शिवमोग्गा एक्सप्रेस