रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के खाते से 48 हजार रुपए पार कर देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सक्ती थाना इलाके के जांगेरा गांव के रहने वाले झंगल सिंह उरांव के एक्सिस बैंक के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 48 हजार रुपए की पहली किश्त आई थी. लेकिन उसे एटीएम से पैसा निकालना नहीं आता था. जिसके बाद उसने गांव के ही युवक राजकुमार उरांव की इसमें मदद ली. झंगल सिंह उरांव ने राजकुमार को अपना एटीएम दिया और रुपए निकालने को कहा. लेकिन राजकुमार की नीयत खराब हो गई. उसने झंगल के अकाउंट से 48 हजार रु की राशि निकाल ली. आरोपी ने पीड़ित को बताया कि उसके अकाउंट में राशि आई ही नहीं.
इधर पीड़ित सरपंच के पास गया, जहां उसे पता चला कि उसके अकाउंट में राशि आई थी, जिसे आहरित भी किया गया है. तब जाकर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने झंगल के बयान पर आरोपी राजकुमार से पूछताछ की. पहले तो राजकुमार आरोपों से इनकार करता रहा. लेकिन जब पुलिस ने उसे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पीड़ित झंगल राम ने अपनी आपबीती लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता को बताई.
वहीं सक्ती थाना प्रभारी के एल यादव ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी के रुपए से खरीदा गया एक मोबाइल और 32 हजार रु नकद जब्त किया गया है.